सिंफर परिसर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

जामाडोबा : डिगवाडीह सीआइएमएफआर क्लब की ओर से गुरुवार को सिंफर परिसर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमे धनबाद-झरिया के कई प्रतिभागी शामिल हुए.

गुलाब, बेला, चमेली, सूर्यमुखी, डहेलिया, गुलदाउदी, गुलाब आदि फूलों के सुगंध से पूरा क्षेत्र महक उठा. प्रदर्शनी में आइएसएम धनबाद ओवरऑल चैंपियन बना.

सिंफर बरवा रोड धनबाद रनर अप रहा. टाटा स्टील जामाडोबा तीसरे स्थान पर रहा. व्यक्तिगत पुरस्कार 12 प्रतिभागियों को दिया गया.

Web Title : CIMFER COMPLEX FLOWER EXHIBITION