मुखिया पर अश्लीलता व गाली-गलौज करने का आरोप

धनबाद/कुमारधुबी : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कुमारधुबी बाजार के आसपास रहनेवाली एक महिला ने शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया संतोष साव पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कुमारधुबी ओपी में शिकायत की.

विजय साव की पत्नी सीमा साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने कमरे में बच्चे के साथ ऊपर तल्ले में सो रही थी. उसी समय मुखिया संतोष साव नशे में मेरे कमरे में घुस गए. उस वक्त मेरे कमरे में कोई नही था.

गलत नियत से मेरे बदन को छुए. विरोध करने पर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किए. जाते-जाते वे मेरे देवरानी एवं उनकी मां के साथ भी गाली गलौज किए.

हमदोनों को बुरे परिणाम भूकतने की धमकी दी. इस संबंध में मुखिया के साथ संपर्क करने का काफी प्रयास किया मगर उनका मोबाइल बंद पाया गया. वही ओपी प्रभारी संजय खाखा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Web Title : ACCUSED OF OBSCENITY AND ABUSE

Post Tags:

santosh saw