सेक्स रैकेट के संदेह में छापा, नौ हिरासत में

धनबाद : सेक्स रैकेट चलने की आशंका पर ग्रामीणों ने देर रात को ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के हीरक मार्ग स्थित एक मकान को घेर लिया.

सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से पांच महिला और चार पुरुषों को पकड़कर ओपी ले आई. पुलिस ने मकान को सील कर दिया है.

पुलिस ने एक कार भी जब्त किया है. ग्रामीण एसपी और बाघमारा एसडीपीओ भी ओपी पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की.

हिरासत में लिए गये एक महिला ने बताया कि हमलोगों ने इस मकान को भाड़े पर ले रखा है. हमलोग कपड़े का व्यापार करते हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title : SEX RACKET SUSPECTED IN CUSTODY NINE DETAINED

Post Tags:

Sex racket