धनबाद जिला डेकोरेटर्स ऐसोसियेशन की आम सभा संपन

जिले भर के डेकोरेटर्स,केटरर,लाइट और फ्लावर्स व्यवसायी राजनीतिक पार्टियों के शोषण का शिकार हो रहे है. जिससे निपटने के लिए आगामी 6 सितंबर को आहूत होने वाले महा अधिवेशन में निर्णय लेगी.

इसका फैसला आज की आम बैठक में हुआ.

धनबाद जिला डेकोरेटर्स ऐसोसियेशन के महा सचिव परुषोत्तम रंजन ने बताया कि कुछ राजनीतिक पार्टियां बजट कम रखती है और डेकोरेटर्स , केटरर , लाइट और फ्लावर्स के क्षेत्र में काम ज्यादा लेती है जिसका नतीजा होता है कि सही दाम नहीं मिलता.

पैसे के लिए व्यवसायी चक्कर काटता रहता है. उन्होंने कहा कि एसोसियशन के पास अभी तक जिले भर से 6 से 7 लाख रूपये बकाया होने का दरखास मेम्बरों के द्वारा आ चुका है.

उन्होंने बताया कि अधिवेशन में शोषण से मुक्ति के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी.

एबीसीडी कैटेगरी बनाकर राजनितिक पार्टियों का काम लिया जायेगा.इसके बाद भी पैसे नहीं मिलते है तो उनका नाम उजागर किया जायेगा.

Web Title : DHANBAD DISTRICT DECORATORS ASSOCIATION GENERAL MEETING

Post Tags:

Decorators