डीआरएम कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

धनबाद : सोमवारको डीआरएम कार्यालय के सभागार में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया. बाबा अंबेडकर की तस्वीर पर अधिकारियों ने मल्यार्पण किए. उनके जन्म दिवस पर अधिकारियों कर्मियों ने अपने विचार रखे.

अधिकारियों में डीआरएम बीबी सिंह, एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, सीएएम रुपेश कुमार, सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीईएन (समन्वय) संजय कुमार झा, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेष समेत अन्य अधिकारी कर्मी थे.

Web Title : AMBEDKAR JAYANTI CELEBRATED AT DRM OFFICE