बार अध्यक्ष का किया सम्मान

धनबाद : अखिल भारतीय ब्राहाण विकास परिषद ने धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी का सम्मान किया. इस सिलसिले में जोड़ाफाटक रोड के राम मंदिर प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर यह भी तय किया गया कि इस साल भगवान परशुराम की जयंती राम मंदिर में धूम-धाम से मनाई जाएगी. समारोह में परिषद के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी ने कहा कि आज लोग अपने पड़ोसियों तक पर संदेह करने लगे हैं. ऐसे में भगवान परशुराम को याद कर देश को शक्ति मिलेगी.

Web Title : DHANBAD BAR ASSOCIATION CHAIRMAN HONOURED