जल संकट और शराब बंदी के सवाल पर जदयू ने दिया धरना

धनबाद : जनता दल यू ने कोयलांचल में व्याप्त जल संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई.

धरना में उपस्थित हुए पार्टी नेता राम स्वरूप यादव ने कहा कि जिले में पानी की विकराल स्थिति पैदा हो गई है बाबजुद रघुवर सरकार को आम जनता का ख्याल नही है जल्द ही अगर पेयजल संकट को दुर नही किया गया एवं शराब बिक्री पर रोक नही लगाई गई तो जदयू सड़क से सदन तक आन्दोलन के लिए बाध्य होगी. धरना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो विशेष रूप से उपस्थित हुए.

Web Title : JDU DHARNA FOR WATER CRISIS AND ALCOHOL CAPTIVE