आदिवासी समाज का एक दिवसीय धरना

धनबाद : सिमलाटांड़ के सैकड़ो ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर आदिवासियो के धार्मिक स्थल पर हो रहे अवैध कब्जा से जमीन को मुक्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई.

धरना पर बैठे संजय सेरेन ने कहा कि सिमलाटांड़ में 6 एकड़ की गैर अबाद जमीन है जिसे कई पिडि़यो से हमारे बुजुर्गो ने संजो कर रखा पर आज भू- माफियाओ की नजर उस जमीन पर है और उस जमीन को कब्जा किया जा रहा है उन्होने कहा कि इस सम्बंध में वहां के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ -साथ उपायुक्त को भी मामले से अवगत कराया फिर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नही हुई.

Web Title : DHARNA OF ABORIGINAL SOCIETY