पंडुकी में कलशयात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत

बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड के अंतगर्त ग्राम पंडुकी में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 रूद्र चंडी महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहले दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का उद्घाटन पूर्व मुखिया खेमनारायण सिंह ने किया. कलश यात्रा में शामिल 108 कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर पंडुकी गांव होते हुए पिपराटाड़ स्थित खुदिया नदी में पहुंचा.

जहां आचार्य शंभुनाथ पांडेय ने विधि विधान मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की और कलश में जल भराया. वही यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के प्रतिदिन देवघर से आयी श्यामा देवी एवं सुनेना देवी द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शत्रुघ्न पांडेय, सच्चीदानंद पांडेय, पिंटू पांडेय, सुनील पांडेय, मंगरू महतो, छुटन सिंह, लगेन गोप, किशोर पांडेय, सतीश पांडेय, खगेश पांडेय, असीन पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे.

Web Title : DIGNITY LIFE OF SRI SRI RUDRA CHANDI MAHAYAGYA