पूर्णाहुति के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन

धनबाद : बरवाअड्डा क्षेत्र के फुफुवाडीह-कल्याणपुर गांव में 9 दिन से चल रहे शतचंडी महायज्ञ का समापन सोमवार को भंडारे के साथ हो गया. पूर्णाहुति के बाद आयोजित भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान भक्तों ने क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि कि कामना की.

देर शाम को यज्ञ समिति की ओर से भगवती जागरण का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएसपी मुकेश महतो व कांग्रेस नेता उमाचरण महतो ने फीता काटकर किया. जागरण में प्रसिद्ध गायक जोली छाबड़ा द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी गीतों व भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें. गीतों के बीच कई कलात्मक झाकियां भी निकाली गयी.

यज्ञ को सफल बनाने में कल्याणपुर, फुफुआडीह, बंगलाटांड़ एवं करमागोड़ा के ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

वही रविवार देर शाम को हेमंत दुबे नाईट का आयोजन किया गया. उद्घटान कांग्रेस नेता विजय सिंह एवं उमाचरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. दुबे जी के भजनों को सुनकर रातभर श्रोता झूमे नजर आये.

Web Title : CLOSING OF SHATCHANDI MAHAYAGYA WITH FULFILLMENT