बरवाअड्डा चैंबर ने पर्यावरण के लिये लगाए फलदार पौधे

धनबाद/बरवाअड्डा : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को बरवाअड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अभियान चलाकर पौध-रोपण किया गया. चैंबर अध्यक्ष गोपाल महतो के नेतृत्व में मंदाकनी उच्च विद्यालय बड़ाजमुआ परिसर में कई प्रकार के फलदार वृक्ष लगाये गए.

इस दौरान चैंबर के सदस्यों ने प्रत्येक व्यक्ति से 5-5 वृक्ष लगाने की अपील की. मौके पर प्राचार्य सुधीर कुमार महतो, सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप पंडित, राकेश कुमार सिंह, दिलीप विश्वकर्मा ,ओम प्रसाद, पन्नालाल महतो, पीतांबर हजारी आदि मौजूद थे.

Web Title : BARWADDA CHAMBER PLANTED PLANTS FOR ENVIRONMENT