बरवाअड्डा चैंबर की कार्यकारणी कमिटी का विस्तार

धनबाद : बरवाअड्डा क्षेत्र के किसान चौक में रविवार को बरवाअड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया.

जिसमें रामकिशुन विश्वकर्मा संरक्षक, राकेश कुमार सिंह वरीय उपाध्यक्ष, सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद पंडित, पन्नालाल महतो, बबलू हाजरा, पीतांबर हजारी, दिजपद महतो, शंकर मिस्त्री को उपाध्यक्ष, दिलीप विश्वकर्मा को संगठन सचिव, कंचन मंडल, मनपूरण मंडल, इम्तियाज अलि, पिंटू स्वर्णकार, चक्रधर महतो को सह-सचिव...

संजीव वर्णवाल, कमल महतो को सह-कोषाध्यक्ष, ओम प्रसाद, गोलक बिहारी मंडल को प्रवक्ता, मनोज विश्वकर्मा, प्रवेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावे विशेष आमंत्रित सदस्य में सुशील महतो, अजय राय, सन्तोष महतो रमेश कुमार एवं लक्षमी प्रसाद गुप्ता है.

Web Title : EXTENSION OF BARWADDA CHAMBERS EXECUTIVE COMMITTEE