बरवाअड्डा चैंबर ने की गंदे नालियों की सफाई

धनबाद/बरवाअड्डा : स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को बरवाअड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से लोहारबरवा स्थित टुंडी रोड़ में सफाई अभियान चलाकर गंदे नालियों की सफाई की गयी.

चैंबर के अध्यक्ष गोपाल महतो एवं सचिव पप्पु सिंह ने कहा कि टुंडी रोड काफी व्यस्त रोड है. वर्षो से यहाँ की नालियों में कचड़ा जाम होने से गंदा पानी सड़क पर आ जाने से दुकानदारों एवं राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

आज चेंबर के सदस्यों ने दो चरण में नालियों की सफाई की. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

मौके पर कुलदीप पंडित, राकेश कुमार सिंह, दिलीप विश्वकर्मा,प्रवेश मिश्रा, अजय राय, काजल मंडल, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, वंशी महतो, पन्नालाल महतो, हरि महतो, पीतांबर हजारी आदि मौजूद थे.

Web Title : BARWADDA CHAMBER CLEANS THE DIRTY DRAINS