दीनदयाल कार्य विस्तार योजना पर भाजपाइयों ने की चर्चा

धनबाद. गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत भाजपा बरवाअड्डा मंडल क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव के बुथ नंबर 38 में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई.

श्री सिंह ने कहा कि योजना के तहत हर गांव में पहुंचकर लोगों को मोदी सरकार के उपलब्धियों के बारे मे बताया जा रहा है. उज्ज्वला योजना अभी तक जिन गरीबों को गैस सिलिंडर नहीं मिला, उन्हें दिलाने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल ने लोगों को सरकार एवं पार्टी के बारे में बताया और महिलाओं के हित में चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान कूड़ाराम लाहा, मनबोध बराट, चटिक लाहा, शुशील मंडल, शांतो मंडल, जगदीश रजवार, गणपत रजवार, कन्हैया बराट सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Web Title : BJP DISCUSSION ON DEENDAYAL WORK EXTENSION SCHEME

Post Tags:

Barwadda BJP