बीसीसीएल की सीआईएसएफ इकाई ने किया वृक्षारोपण

धनबाद : विश्व पर्यावरण दिवस पर केऔसुब इकाइ के मुखिया उप महानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार ने कोय्लानगर के हीरक क्लब तथा आसपास क्षेत्रो में 100 अलग अलग प्रकार के पौधों का रोपण किया.

इस पौधा रोपण कार्यक्रम में 150 बल के सदस्यों ने भाग लिया. उत्तम सरकार ने बताया की इस पौधारोपण का उदेश्य लोगो को सुरक्षित, स्वच्छ और सुखी भविष्य का आनंद लेने के लिए जागरूक करना था.

विश्व [पर्यावरण दिवस पर ग्लोबल वार्मिंग और इससे भविष्य में आने वाले खतरों के बारे में धनबाद के लोगो को आग्रह कराना भी केन्द्रीय औद्योगिक बल का एकमात्र उदेश्य था.  

Web Title : BCCL CISF UNIT DONE PLANTATION