बीसीसीएल सीआईएसएफ इकाई ने मनाया आतंकवाद विरोध दिवस

धनबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) बीसीसीएल इकाई ने शनिवार को आंतकवाद विरोध दिवस मनाया. इस अवसर पर कोयला नगर परिसर में केऔसुब के उप महानिरीक्षक उत्तम कुमार सरकार के नेतृत्व में जवानों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

केऔसुब अधिकारियो एवं 150 जवानों द्वारा आतंकवाद एवं हिंसा से डटकर मुकाबला करना, अंहिसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखना, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, समाजिक सदभावना तथा सूझबूझ कायम करना और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने वाले विध्वंशकारी शक्तियों से लड़ने का शपथ लिया गया.

इस अवसर पर केऔसुब के जवानो द्वारा हथियार संचालन एवं उनको खोलना, जोडना तथा विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्शल आर्ट का भी प्रर्दशन किया गया.

साथ ही उप महानिरीक्षक ने केऔसुब मुख्यालय में सामाजिक संस्था समाधान के छात्रों को मोटिवेट किया.

मोटिवेशनल क्लास में श्री सरकार ने समाधान के छात्रों को लीडरशीप और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया.

उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी कार्य को अच्छे ढंग से पूरा करने के लिए आचरण, अनुशासन,समयावधि और निश्चित मंजिल की आवश्यकता होनी चाहिए.

उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव को छात्रों के संग साझा किया. डीआईजी ने सभी बच्चों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएं.

Web Title : BCCL CISF UNIT OBSERVED ANTI TERRORISM DAY