नीरज सिंह को इन्साफ दिलाने अब सड़क पर उतरेंगे : बच्चा सिंह

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्याकांड के बाद आज पहली बार जनता मजदुर संघ की बैठक बच्चा सिंह के नेतृत्वा में रघुकुल में हुई जिसमे जनता मजदुर संघ के पदाधिकारियों के साथ साथ कई कार्यकर्ता भी सामिल हुए.

वही बैठक में पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने कहा की नीरज की हत्या को इतने दिन बीत गए है लेकिन सरकार इस मामले पर कुछ नहीं कर रही है और आरोपी विधायक को बचाने का काम कर रही है.

सरकार की तरफ से गठित एस आई टी की टीम भी मामले की लीपापोती में लगी है. जनता मजूर संघ के बैनर तले नीरज सिंह को इन्साफ दिलाने के लिए आगामी दस अप्रैल को धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.

उसके बाद आम लोगो के सहयोग से सड़क पर उतर कर उग्र आन्दोलन किया जायेगा. रघुवर सरकार साक्ष्य को मिटाने के साथ-साथ अपराधी को बचाने का काम कर रही है. हमें झारखण्ड सरकार की पुलिस-प्रसाशन पर बिलकुल भी भरोषा नहीं है.

वही बच्चा सिंह ने कहा की जल्द ही सूबे के मुख्यमंत्री एवं देश के गृह मंत्री से मिल कर इस मामले में सीबीआई से जाँच की मांग की जाएगी.

Web Title : BACHHA SINGH SAID TO GET JUSTICE FOR NIRAJ SINGH WE WILL NOW ON THE ROAD