वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन

भूली : मंगलवार को भूली सरस्वती विद्या मंदिर भूली में वार्षिक खेलकूद सह वार्षिकोत्सव का समापन हुआ. इस मौके पर मेयर शेखर अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण एसपी एच पि जनार्दन और खान सुरक्षा निदेशक एस बागची उपस्थित थे.

छात्रों ने इस मौके पर स्वागत गीत, गणेश वंदना, बंगला नृत्य, बिहू नृत्य, नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा. माताओ के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी कराई गयी. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार से सम्मानित किया.

उन्होंने कहा की खेल बच्चो के सर्वागीं विकास की मुख्य कड़ी है. खेल मन और मस्तिष्क दोनों को मजबूत बनाता है . कार्यक्रम के आयोजन में दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक राय, रूपा चटर्जी, अनुँराधा कुमारी, सहित सभी शिक्षक शिक्षकाओ का सराहनीय योगदान रहा

 

Web Title : ANNUAL SPORTS FESTIVAL CONCLUDES