महिला कॉलेज में एनुअल स्पोटर्स मीट

धनबाद : शहर के प्रतिष्ठित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में एनुअल स्पोट्र्स मीट की औपचारिकता बहुत जल्दी में निबटा दी गयी. मीट का उद्घाटन प्रोवीसी मनोरंजन सिन्हा ने किया.

उनके साथ आइएसएम के निदेशक डीसी पाणिग्रही और आइएसएम के ही मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद पाठक विशिष्ठ अतिथि थे.

मौके पर प्रोवीसी ने कहा, कई वर्षों से एनुअल स्पोट्र्स रुका था, उसकी शुरूआत हुई है.

अलगे वर्ष एसएसएलएनटी में यूथ फेस्टिवल हो इसकी कोशिश की जाएगी.

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी काॅलेजों को हर क्षेत्र में योगदान देने को तैयार है.

स्पोट्र्स मीट के नाम पर सिर्फ तीन प्रतियोगिताएं हुई.

हंर्डेड मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और शाटपुट. लांग जंप में बीए सकेंड पार्ट की बेबी कुमारी प्रथम, बीए सकेंड पार्ट की बसंती कुमारी द्वितीय और तीसरा स्थान आइएससी सकेंड की अपर्णा भारती ने प्राप्त किया.

शाटपुट में प्रथम एडोरी कुमारी, द्वितीय स्वीटी कुमारी और तीसरा स्थान सुजाता शर्मा ने प्राप्त किया.

100 मीटर दौड़ में 250 छात्राओं ने भाग लिया.

इस फस्ट और सकेंड राउंड हो गया है. फाइनल 21 जनवरी को होगा. प्रतियोगिता के जज जुबैर आलम, बंधन टोप्पो आदि थे.

Web Title : ANNUAL SPORTS MEET AT SSLNT MAHILA COLLEGE