अशर्फी हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांच शिविर

धनबाद : बारामुड़ी स्थित अशर्फी हॉस्पिटल में शनिवार को मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में मेडिका हॉस्पिटल के कार्डियक डॉ. जे नायक ने 126 मरीजों की हार्ट जांच की. मरीजों को निशुल्क इसीजी व इको कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.

शिविर सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चला. इस मौके पर हॉस्पिटल के सीइओ हरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे

Web Title : ASHRAFI HOSPITAL FREE SCREENING CAMP