मांगो को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ का धरना

केंदुआ : कुसुंडा एरिया 06 के महाप्रबंधक के गेट पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

क्षेत्रीय कमिटी द्वारा शाखा के मांग पत्र तथा अन्य समस्या पर प्रबंधक से कई बार वार्ता विफल होने का विरोध इस धरना में किया गया.  

संघ के  सदस्यों ने मजदूरों की समस्यायों का निराकरण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर मांगो पर प्रबंधन जल्द कोई सकरात्मक पहल नहीं करती है टो चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा.

मोके पर सचिव गुप्ता राम, शंकर चौहान,  बिमल बाउरी, नवीन कुमार, सुखदेव सिंह, इंद्रदेव नोनिया आदि मौजूद थे

Web Title : ASK THE COLLIERY IN DHANBAD THE UNION PICKETING