कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर दिया धरना

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ एवम अंचल निरीक्षक संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया.

वही धरना को नेतृत्व करता विनय दुबे ने बताया की हमलोगों का 11 सूत्री मांग है उसी मांग के समर्थन में पिछले 19 तारीख से पूरा अंचल निरक्षक और राजस्व कर्मचारी संघ पुरे झारखण्ड राज्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

उन्होंने बताया की हड़ताल  में जाने के पूर्व सरकार के पास हमलोगो ने अपनी मांगे राखी थी. जिसकी अनदेखी की किये जाने के बाद सभी लोग हड़ताल करने को बाध्य हुए है

Web Title : THE DEMANDS MADE BY THE UNION PICKETING