डायन बताकर हत्या का प्रयास, मामला दर्ज

धनबाद : जेसीमल्लिक की रहने वाली एक महिला को उसके रिश्तेदारों ने डायन कह मारपीट की. टांगी से उसे काटने का प्रयास किया. इस घटना से महिला जहर खाकर जान देने पर उतारू हो गई. हालांकि बाद में बच्चे महिला को लेकर धनबाद थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.

महिला का आरोप है कि उसके रिश्तेदार सगे भाई की मौत का जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. कोई बीमार भी होता है, तो दोष उस पर लगाया जाता है. रिश्तेदार कहते हैं कि उसके शरीर पर भूत-प्रेत का साया है. वह तंग आ गई. चेन्नई में काम करने वाले बेटों को धनबाद बुलाया. बुधवार को भी उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Web Title : ATTEMPTED TO MURDER IN THE NAME OF WITCH