अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक को जेल

धनबाद : झरियास्थित किड्स गार्डेन की प्रिंसिपल डॉ शोभा सिन्हा को मोबाइल फोन के जरिए अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दीपांकर बरारी को जेल भेज दिया. बरारी आईएसएल एनेक्सी में गेम टीचर हैं. उनके खिलाफ शोभा सिन्हा ने एसएसपी से शिकायत की थी.

बुधवार को धनबाद पुलिस बरारी को स्कूल से हिरासत में लेकर थाने ले आई. दीपांकर के समर्थन में आईएसएल के शिक्षक थाने पहुंच गए. उन्होंने इसे साजिश करार दिया. शाम को जब दीपांकर को जेल भेजा जा रहा था, तो शिक्षकों ने खूब हो-हल्ला किया. पुलिस से नोक-झोंक हुई. पुलिस ने दीपांकर को जेल भेजने के बाद हंगामा करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर दिया.

जांच में हुई मैसेज की पुष्टि

शोभासिन्हा ने 12वीं की टॉपर एक छात्रा का फोटो व्हाट्सएप पर डाला था. उस पर कई कमेंट आए.कई कमेंट में शोभा सिन्हा के बारे में तरह-तरह की बातें लिखी गई थीं. किड्स गार्डेन के एक शिक्षक ने शोभा सिन्हा को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने एसएसपी से शिकायत की. जांच में दीपांकर के नंबर से टीचर ग्रुप में मैसेज भेजे जाने की पुष्टि हुई. शोभा सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने दीपांकर को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 354 सी और आईटी एक्ट 66 डी के तहत केस दर्ज किया.

Web Title : TEACHERS WHO SEND OBSCENE MESSAGE SENT TO JAIL