विभिन्न मांगो को लेकर ऑटो चालकों ने दिया धरना

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर सोमवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धनबाद के ऑटो चालकों ने झारखण्ड परिवहन मजदुर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.

ऑटो चालकों ने धनबाद एसपी को आवेदन के माद्यम से विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया.

ऑटो चालकों की मांग है की धनबाद के यात्री परिवहन वयवस्था में ऑटो एक सस्ता और सुगम साधन है जिसमे दूर दर्ज के ग्रामीण प्रतिदिन रोजगार के लिए धनबाद झरिया कतरास सिंदरी निरसा केन्दुवा करकेन्द्र पुटकी भूली क्षेत्रो में आते जाते है.

वर्तमान में जारी अधिकृत रूट से कई विसंगतियां उत्पन्न हो गई और एक आर्थिक बोझ गरीब मजदूरो पर पड़ रहा है.

वही वाहन चेकिंग के नाम पर दो दो विभाग समान्तर रूप से कार्य कर रहे है जहाँ जिला परिवहन विभाग इस सम्बन्ध में प्राधिकृत है वही विभिन्न थाना भी वाहन चेकिंग कर चालान काटते है और कागजात और गाडी जब्त करते है.

जिससे न्यायालय के माद्यम से छुड़ाना पड़ता है.

Web Title : AUTO DRIVERS ENCOMPASS WITH VARIOUS DEMANDS