क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए बीसीसीएल अधिकारी

भूली : भूली बी ब्लॉक के तीन कॉलोनी मे लो-वोल्टेज की समस्या पर विधायक राज सिन्हा के पहल के बाद मंगलवार को बीसीसीएल (इएनएम विभाग) के चीफ मैनेजर एसके मंडल, सिनियर ऑफिसर एके सिंह, सीपी पांडे एवं  एम करीम भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और सुमन सिंह के साथ बी ब्लॉक पावर सब-स्टेशन पहुंचे तथा सब-स्टेशन के इंचार्ज आर भारती से ट्रांसफर्मर की कैपेसिटी एवं कॉलोनियों मे दी गई बिजली के कनेक्षन आदि विस्तृत की जानकारी ली.

सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद एसके मंडल ने समस्या के स्थाई समाधान के लिए ट्रांसफर्मर की कैपेसिटी बढाने की बात कही तथा कहा कि इसके लिए मै जल्द ही एक प्रपोजल बनाकर डीपी एवं जीएम (इएनएम) को देंगे. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि समस्या को दूर करने मे जो भी बाधा आऐगी, उसके लिए हमलोग अपने सांसद और विधायक के साथ पुनः डीपी साहब से मिलेंगे. मौके पर प्रभावित क्षेत्र के विनोद सिंह, कुकु सिंह, फिरोज आदि मौजूद थे.

Web Title : BCCL OFFICER APPRISED THE PROBLEMS OF AREA