आयोजित मिलन समारोह में विलय की घोषणा

धनबाद : धनबाद जिला कैटरर्स लाइट्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन झारखंड का विलय रविवार को धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन में हुआ. होटल प्रियांशी में आयोजित मिलन समारोह में राजमंगल सिंह सदस्यों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई. राजमंगल सिंह को आजीवन संस्थापक अध्यक्ष घोषित किया गया.

नए चेयरमैन की जिम्मेवारी संजय सांवड़िया को सौंपी गई.पूर्व चेयरमैन मंजीत सिंह को संरक्षक बनाया गया. मन्नवर रब्बानी शिशिर चक्रवर्ती को उप चेयरमैन, महेंद्र गोप गौतम चक्रवर्ती को संयुक्त सचिव बनाया गया.पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को सलाहकार समिति में शामिल किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष गुनाराम गोस्वामी, महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन, सचिव विश्वनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित काफी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद थे.

Web Title : ANNOUNCED MERGER IN GET TOGETHER PROGRAM