भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

धनबाद : बरवाअड्डाथाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मीडीह गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के एक- एक लोग घायल हुए. घायलों में एक पक्ष के अरूण महतो एवं दूसरे पक्ष के केशव कुमार साव हैं. थाना में अरूण महतो के आवेदन पर श्रीकांत महतो, डालू महतो, मुक्तेश्वर महतो, युगल राम महतो, नेमलाल महतो, रंजीत महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

वहीं दूसरे पक्ष के केशव कुमार साव के आवेदन देकर पर मानिक महतो, फणी महतो, घनश्याम महतो, प्रेम महतो पर भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323, 234/34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Web Title : TWO SIDES CLASH IN LAND DISPUTE