होटल से पकड़े गए युवक-युवती, युवक को भेजा गया जेल

धनबाद : रांगाटांड़ स्थित एक होटल से रविवार की रात एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया. वे खुद को पति-पत्नी बता रहे थे. जांच के बाद पता चला कि वे जिस बाइक से वहां पहुंचे थे, वह चोरी की है. नंबर प्लेट भी दूसरी गाड़ी का लगा था.

पुलिस ने मुश्ताक अंसारी को बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है, जबकि युवती को छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक गिरिडीह के निमियाघाट का रहने वाला है, जबकि युवती बोकारो की है.

Web Title : YOUNG BOY AND GIRL CAUGHT FROM HOTEL