भूली में कांग्रेस मिलन समारोह का आयोजन

धनबाद : धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 स्थित पब्लिक यूनिटी क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यअतिथि पहुंचे नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा व भूली नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह की उपस्थिति में युवा नेता अजय पासवान और अनुज चौहान के साथ काफी युवा पार्टी में शामिल हुए.

इस दौरान वैभव सिन्हा ने शामिल हुए लोगों को माला पहनाकर अभिवादन किया. वैभव सिन्हा ने कहा कि भूली आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से धनबाद का गौरव है, लेकिन आज भी भूली क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां बाबू जगजीवन राम की आत्मा बसती है. मौके पर नीलुकान्त सिन्हा, गंगा बाल्मीकि, दिनेश यादव, दिनेश यादव,सुनील यादव, राजन सिंह, अनीता कुमारी, अनीता सिन्हा,दीपक चौहान, रोशन रवानी आदि उपस्थित रहे.

Web Title : CONGRESS PARTY GET TOGETHER PROGRAM HELD AT BHULI