मजदूरों ने आउटसोर्सिग कार्य किया 5 घंटे ठप

धनबाद : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर कोलियरी के 10 नंबर आउटसोर्सिग कंपनी टाइकून इंडस्ट्रीज प्रबंधन द्वारा मजदूरों को कम वेतन दिए जाने से आक्रोशित मजदूरों ने बीसीकेयू के बैनर रविवार को आउटसोर्सिग का काम लगभग 5 घंटे ठप कर दिया. बाद में कोलियरी प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह मे विभिन्न मुद्दों पर वार्ता कर मामले के समाधान का आश्वासन देने के बाद मजदूर कार्य पर लौटे.

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे आगम राम ने कहा कि प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर मजदूरों की मांगों पर विचार कर उनका समाधान नहीं करती तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. अमित मुखर्जी, सीताराम, मुन्ना मरांडी, हन्नान खान, सुधांशु, संजय, विपिन, महादेव मंडल, चंदन मुर्मू मौजूद थे.

Web Title : OUTSOURING COMPANY WORKERS STANDSTILL WORK FOR 5 HOURS