झारखण्ड बंद रहा बेअसर

धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़, रांगाटाड़, हीरापुर हटिया आदि जगहों में बंद का असर नही दिखा. इन क्षेत्रो में रोजाना की तरह सड़को पर नीजी व प्राइवेट गाड़ियों का परिचालन भारी संख्या में हुआ. प्रतिष्ठान रोज की तरह ही खुले पाये गये. बाजार आज भी गुलजार रहा. ऑटो परिचालन में भी कोई कमी नही नजर आई.

इस बंद के बेअसर होने के पीछे सरकार का प्रभावकारी कदम एवं प्रशासनिक अधिकारियों का अपने काम के प्रति सजगता माना जा रहा है. हालाकि रोज कमाने खाने वाले की माने तो बंद आज के वर्तमान परिस्थिति में कोई नही चाहता. ऑटो चालक राजकुमार ने इस बंद को लेकर बताया कि आज कोई भी बंदी के पक्ष में नही है. एक दिन अगर ऑटो नही चला तो भुखे मरने की नौबत आजेगी. बंद हमारा भला नही कर सकती.

 

Web Title : JHARKHAND BANDH INEFFECTIVE