अब बीसीसीएल की कमेटियों में गैरकर्मियों का कब्जा

धनबाद : कोयला उद्योग में मजदूर समस्याओं के समाधान को लेकर गठित कमेटियों में गैर कर्मियों का कब्जा है.

मजदूरों का एक तबका इसका विरोध करता है.

ऐसे मजदूर केंद्र सरकार के प्रस्तावित औद्योगिक संबंध विधेयक 2015 का समर्थन कर रहे हैं.

इस विधेयक में एक प्रावधान है कि यूनियन में सिर्फ कर्मी ही रहेगें.

जहां तक यूनियनों का सवाल है आम तौर पर वह यथास्थिति कायम रखना चाहती हैं.

शायद यही वजह है कि कोल कंपनियों में वर्क्‍स कमेटी का गठन नहीं हो पाया.

इस कमेटी में मतदान के जरिये मजदूर प्रतिनिधियों के चुनाव का प्रावधान है.

बीसीसीएल स्तरीय तीन प्रमुख कमेटियों में श्रमिक प्रतिनिधि के नाम पर जो हैं उनमें अधिकतर गैरकर्मी हैं.

केवल भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ही एक मात्र संगठन है, जिसमें सभी कमेटियों का प्रतिनिधित्व बीसीसीएल कर्मी करते हैं.

Web Title : BCCLS COMMITTEES NOW IN POSSESSION OF GARKARMION

Post Tags:

BCCL