कुइयां जीरो सीम खदान पर बीसीकेयू का प्रदर्शन

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां कोलियरी में सीएल व इएल छुट्टी प्रबंधन के द्वारा कर्मियों को देने में किये जा रहे मनमानी के खिलाफ बुधवार को बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने कुइयां जीरो सीम खदान पर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान दो घंटे तक खदान का काम ठप करा दिया. काम ठप होने की सूचना पा कर कोलियरी के प्रबंधक आॅपरेशन एनसी घोष नेताओं को वार्ता के लिए अपने कक्ष में बुलाया.

वार्ता के दौरान नेताओं व मजदूरों नें सीएल व इएल छुट्टी देने में प्रबंधन द्वारा किये जा रहे मनमानी के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया.

ऐेसे में प्रबंधक श्री घोष ने लोगों से कहा कि सीएल व इएल छुट्टी देने में किसी तरह का भेदभाव व मनमानी नहीं होने देंगे.

आवश्यकता अनुसार मजदूरों को छुट्टी दिया जायेगा. जिन मजदूरों के कारण काम में हरजा होगी. वैसे कर्मियों को काम रोक कर छुट्टी नहीं दी जायेगी.

अगर जररुतमंद कर्मियों का कोई वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी तो छुट्टी देने में किसी तरह की परेशानी अधिकारियों को नहीं होगी.

इसके बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त किया. और अपने अपने काम पर गये.

विरोध करने वालों में शाखा सचिव देवरंजन दास, सुभाष महतो, कैलाश सिंह, उमाशंकर वर्मा, संजय महतो, किंकर महतो आदि थे.

Web Title : BCKU PROTEST KUIYAN ZERO SEAM MINE AT JHARIA