बीजीआर आउटसोर्सिंग के वेल्डिंग मशीन में लगी आग, बाल बल बचे लोग

झरिया : भगतडीह स्थित बीजीआर आउटसोर्सिगं दोबारी में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कार्यस्थल पर मौजूद मशीन में वेल्डिंग का काम चल रहा था.

काम पूरा होने के बाद उक्त मशिन में अचानक आग लग गयी. यह संयोग रहा कि उस वक्त वहां कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

आनन-फानन में कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया.

 

Web Title : BGR OUTSOURCING WELDING MACHINES FIRE SURVIVORS