वर्चस्व को लेकर दोबारी में दो गुटों में हिंसक भिड़त

झरिया : बीसीसीएल बीजीआर आउटसोर्सिग के कोयला लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर रविवार की शाम दोबारी का इलाका बमों की गूंज व फायरिंग से थर्रा उठा.

धनबाद : दोबारी बीजीआर आउटसोर्सिग में वर्चस्व के सवाल पर रविवार को अपराह्न् 3.30 बजे दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से बम फोड़े गये, दो राउंड फायरिंग भी हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. जमसं (कुंती) और मासस समर्थकों के अपने वर्चस्व को लेकर खूनी भिड़ंत हुई.

मासस व जमसं समर्थकों (कुंती गुट) में हुई भिड़ंत में पांच जख्मी हो गये. करीब दो घंटे तक चले बवाल के दौरान पुलिस नजर नहीं आई.

घटना में बम के छर्रे मासस समर्थक बाला व डोमा को लगे. जमसं समर्थक सेलो पासवान को पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है.

मासस समर्थकों ने जमसं समर्थक मो. सुलतान को बेरा में जमकर पीटा.

बताते हैं कि बीजीआर कंपनी के कोयले पर जमसं व मासस दोनों ही दावा कर अपने अपने इलाके में गिराने की जुगत में लगे हैं.

इसके चलते दोनों पक्षों में उत्पन्न तनाव को देख प्रबंधन कई दिनों से कोयला को परियोजना में डंप करा रहा है.

इसे किसी लोडिंग प्वाइंट में नहीं डाला जा रहा.

पर, शनिवार की शाम मासस समर्थक पुराने व जमसं समर्थक नये लोडिंग प्वाइंट पर कोयला गिराने की मांग को लेकर आमने-सामने आ गये.

दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को देख बीजीआर कंपनी प्रबंधन ने काम बंद करा दिया था.

रविवार को बीसीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर बीजीआर कंपनी प्रबंधन ने मासस समर्थकों के पुराने लोडिंग प्वाइंट पर कोयला गिराना शुरू किया.

तभी जमसं समर्थक बड़ी संख्या में दोबारी आ गये. दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चलने के साथ पथराव होने लगा.

इस बीच आधा दर्जन बम के धमाके व दो फायर हुए. बम के छररें से मासस के बाला चौहान व डोमा भुइयां जख्मी हो गये.

दोनों के जख्मी होने की खबर पाकर मासस समर्थकों के समर्थन में सहाना पहाड़ी की कई महिलाएं व पुरुष भी आ गये.

इन लोगों ने जमसं समर्थकों को खदेड़ा. लोगों में इतना गुस्सा था कि जमसं समर्थकों की आधा दर्जन बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

नया लोडिंग प्वाइंट पर जमसं समर्थक छोटू को पीटा. स्थिति देख जमसं समर्थक वहां से निकल गये.

तब मासस समर्थक बेरा तक पहुंच गये. यहां जमसं नेता मो. सुलतान जो एक घर में छिप गया था उसे वहां खींचकर जमकर पीटा.

उसे पीटते हुए उसकी दुकान तक मासस समर्थक ले गये. दो घंटे तक चले तांडव के दौरान न तो झरिया न ही धनसार पुलिस पहुंची.

इसके बाद मासस समर्थक लौट गये. इधर जमसं समर्थक सेलो पासवान के पैर में गोली लगने की सूचना है.

सेलो व सुलतान को धनबाद इलाज के लिये भेजा गया. जहां से सुलतान को बोकारो भेजा गया.

छोटू, बाला चौहान व डोमा का इलाज एक नर्सिग होम में चल रहा है.

Web Title : CLASH BETWEEN TWO PARTY AT BGR OUTSOURCING