भाकपा ने दिया धरना

धनबाद : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बलियापुर लोकल कमेटी ने नौ सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना दिया.

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव शिव कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रखंड के दर्जनों गांव के पानी में फलोराइड पाया जा रहा है.

इस पानी को पीकर वहां के लोग हड्डी रोग से ग्रसित हो रहे हैं.

पार्टी अविलम्ब प्रशासन से साफ पेयजल की सप्लाई करने की मांग करती है.

धरनार्थियों के अन्य मांगों में सरकार के निर्देशानुसार किसान लोन माफ करने, भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने, गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने आदि शामिल हैं.

Web Title : CPI DHARNA FOR NINE POINT CHATER OF DEMANDS