नोटबंदी के विरोध में सीपीआइएम का धरना

धनबाद : पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरोध में सीपीआइएम ने रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थियों ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा की 50 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति में कही से सुधार नही हुआ है.

इससे असंगठित क्षेत्र के मजदूर काफी प्रभावित हुए है उन्हे सही से वेतन नही मिल रहा. राशन कार्ड़ को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है इस चक्कर में लोगो को पीडीएस से राशन नही मिल रहा.

इन्होने यह भी कहा कि जिस आम बजट की बात हो रही है उसमे भी आम लोगो के लिए कही से भी राहत पहुचाने वाली बात नही दिख रही. 

Web Title : CPIM PROTEST AGAINST NOTBANDI