नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च

 झरिया : बंद किये गये पांच सौ और हजार के नोट के कारण जनता त्रहि त्रहि कर रही है. यह आरोप लगाते हुए  मंगलवार को झरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला.

मार्च निकालकर कर देश में बैंकों की कतार में नोट लेने गये कई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया गया. झरिया नगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को चिल्ड्रेन पार्क में बापू प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा भी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं शहर में हाथ में मोमबत्ती लेकर चल रहे थे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. नगर अध्यक्ष प्रीतम रवानी ने सरकार पट मानवाधिकार का हनन करने का आरोप लगाया.

Web Title : CANDLE MARCH CONGRESS AGAINST NOTBANDI