पुलिस महकमा कैशलेस की ओर बढ़ाएगा कदम

धनबाद : पुलिस महकमा कैशलेस होना शुरू कर दें तो ये देश की वर्तमान अर्थव्यस्था में सुधार की ओर बढ़ने वाला कदम होगा.

उक्त बातें एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस लाइन में कहीं. वे यहां ऑन लाइन पेमेंट व कैशलेस सिस्टम पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिना वेतन निकाले ही बहुत सारे कार्य किए जा सकते हैं, सामानों की खरीदारी की जा सकती है, कई तरह के बिलों का भुगतान किया जा सकता है. ये भुगतान आप अपने मोबाइल या फिर एटीएम कार्ड से ही कर सकते हैं.

इन बातों को एसबीआइ के अधिकारियों ने भी विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान ऑन लाइन पेमेंट, एसबीआइ बड्डी, पेटीएम समेत अन्य ऐप की जानकारी सभी के बीच रखी गई. कार्यशाला में पुलिस केंद्र के सैंकड़ों सिपाहियों के अलावा वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका व सार्जेट मेजर ओम प्रकाश दास ने बताया कि जिन लोगों को यहां प्रशिक्षण मिला है, उनमें से ही कुछ लोगों का चयन किया जाएगा, ये लोग फिर जिले के थानों में जाकर पुलिस कर्मियों को कैशलेस व्यवस्था के साथ चलने को प्रेरित करेंगे.

Web Title : POLICE DEPARTMENT MOVE TOWARD CASHLESS