भूली के शिवसरोज को न्याय के लिए कैंडल मार्च

लोयाबाद : भूली के शिवसरोज आत्महत्या के मामले में रविवार को आजसू पार्टी ने कैंडल मार्च निकाल कर शिव सरोज को श्रद्धांजलि दी और कांड की सीबीआई जांच व दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने इस घटना की कड़ी निदा की और कहा की 10 अगस्त को रणधीर वर्मा चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता धरना देकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

जुलूस में शामिल विनोद पासवान, जीतू, जलाल अंसारी, अकबर दीपक इत्यादि शामिल थे

Web Title : CANDLE MARCH FOR JUSTICE OF SHIVSAROJ OF BHULI