पीएमसीच में जूनियर डॉक्टरों ने छात्राओं से की छेड़छाड़

धनबाद : धनबाद पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों पर वंहा पढने वाली स्टूडेंट ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. छात्राओं ने बताया की सरवती पूजा के मद्देनजर पीएमसीएच में हर साल की तरह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे बाहर से भी कई नामचीन कलाकार आये हुए थे.

छात्राओ का आरोप है की जैसे ही कार्यकम की शुरुवात हुई उसी समय दस से बारह जूनियर डॉ शराब के नशे में कार्यकम में पहुचे और कलाकारों से बदतमीजी करने  के साथ साथ छात्राओ से छेड़खानी करने लगे.

जब छात्राओ ने इसका विरोध किया तो कई जूनियर डॉ ने छात्राओ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी मामले को लेकर छात्राओं ने मंगलवार को धनबाद के सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज की.

Web Title : MOLESTATION OF GIRL STUDENTS OF PMCH JUNIOR DOCTORS