नोटबंदी के विरोध में टीएमसी की आक्रोश सभा

धनबाद : केन्द्र सरकार नोटबंदी के फैसले को वापस ले. नोटबंदी से आम जनता की परेशानी बढ़ी है. नोटबंदी की वजह से बैंको के बाहर कतार में खड़े कई लोगो की मौते हो गयी.

यह बातें सांसद सह तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुल राय ने धनबाद में कहीं. उन्होने कहा कि सरकार के खिलाफ विपक्ष आगे जोरदार आन्दोलन करेगा.

उन्होने कहा कि काले धन को खत्म करने के मकसद से नोटबंदी की गयी यह कहना है पीएम मोदी का , जबकि पीएम मोदी 20 लाख के कोर्ट पहनते है उन्हे इसका भी ब्योरा आम जनता को देना चाहिए.

जिला परिषद मैदान में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से आक्रोश सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में तृणमुल को कई अन्य विपक्ष पार्टियों ने भी समर्थन दिया. मुकुल राय सभा में बतौर मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित हुए.

उनके साथ पं. बंगाल सरकार में श्रम मंत्री मलय घटक , तृणमुल कांग्रेस पार्टी के शांतिराम महतो , शुभेन्दु अधिकारी , आसनसोल मेयर जीतेन्द्र तिवारी स्थानीय नेता राधेश्याम गोस्वामी , दीलीप चटर्जी सहित मासस से विधायक अरूप चटर्जी एवं जेवीएम के नेतागण शामिल हुए थे. 

Web Title : NOTBANDI AGAINST TMC INDIGNATION MEETING