होल्डिंग टैक्स को लेकर प्रतिष्ठानो की नापी

धनबाद : सरायढेला कामर्सियल ईलाके में आज नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स कलेक्शन को लेकर प्रतिष्ठानो की नापी को को लेकर अभियान चलाया गया. निगम की ओर यह जिम्मा रितिका इंटरप्राइजेज को दिया गया है. आज इस अभियान को लेकर रितिका के कर्मचारियों को कई प्रतिष्ठान संचालको का विरोध का भी सामना करना पड़ा.

बाद में नगर आयुक्त रमेश घोलप के हस्तक्षेप के बाद नापी शुरू की गई. उन्हे बताया गया कि होल्डिंग टैक्स वसूल करना निगम का कानून अधिकार है और जो इस कार्य में सहयोग नही करेंगे उनपर कानूनी कार्रवाई होगी.

रितिका के निदेशक राजीव चटर्जी ने बताया कि यह अभियान सभी 55 वार्ड के कामर्सियल ईलाके में चलाया जा रहा है. कई प्रतिष्ठान संचालक है जो आज भी कायअे से होल्डिंग टैक्सका भुगतान नही कर रहे है ऐसे में प्रतिवर्ष के हिसाब से करीब 30 करोड़ की राजस्व की हानि निगम को हो रही है.

Web Title : MEASUREMENT FOR HOLDING TAX