होल्डिंग टैक्स के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

झरिया :  नगर निगम द्वारा लगाए गए होल्डिंग टैक्स के विरोध में कोयलांचल नागरिक मंच का क्रमवार आंदोलन जारी है. शुक्रवार को झरिया के मेन रोड पर मंच की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

मंच के राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को आज तक होल्डिंग टैक्स का सही आंकड़ा नहीं मालूम है.

इस मौके पर गोपाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, श्रीकांत अंबष्ट, सोष्ठी दत्ता, राजेंद्र अग्रवाल, अवधेश कुमरा साव, पवन खरकिया, मोतीलाल विश्वकर्मा, रुपेश अग्रवाल, अजय कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी रही

Web Title : SIGNING CAMPAIGN AGAINST HOLDING TAX