बैंक मोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सात पनशाला खुले, सांसद ने किया उद्घाटन

धनबाद : भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के सुविधार्थ बैंक मोड़ चेम्बेर ऑफ़ कामर्स ने विगत दिनों पनशाला खोलने का निर्णय लिया था. इसी निर्णय को अमलिजामा पहनाते हुए शुक्रवार को  बैंक मोड़ चेम्बर ने सात अलग अलग जगहों में  पनशाला  खोली.

पनशाला चैंबर भवन न्यू मार्केट के समीप,  नगर निगम के समीप, कतरास रोड बीपीसी पेट्रोल पम्प के समीप, सिटी स्टाइल के समीप , मंगलम के  समीप , धनसार मंदिर के समीप तथा , टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ पर, लगाई गई. न्यू मार्केट के बाहर पनशाला का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने किया. सातों पनशाला में पानी के साथ राहगीरों  के चना-गुड़ भी दिया जाएगा.

बैंक मोड़ चेम्बर के सदस्य सर्वश्री नवल  अग्रवाल, अनिल मुक़ीम, रूप किशोर टंडन, पप्पू बागड़िया, लोकेश अग्रवाल एवं न्यू मार्केट कमिटी ने एक एक पनशाला का पूरा ख़र्च एवं संचालन अपने ज़िम्मे लिया.

मौके पर अध्यक्ष सुरेन्द अरोरा, सचीव प्रभात सुरोलिया, बैंक मोड़ के थानेदार मनोज कुमार , बैंक मोड़ के पार्षद राकेश राम, चेतन गोयनका, बलविन्दर सिंह राजपाल, मनोज प्रसाद, एस डी शर्मा, नरेश खेरिया, सुरेश अग्रवाल, अनिल जैन, सुशील सावरिया, लोकेश अग्रवाल, रोहित लिखमनिया आदि उपस्थित थे

सांसद ने चेम्बर को इस पुनितकार्य के लिए सराहना करते हुए बधाई दी.  धन्यवाद ज्ञापन संदीप मुखर्जी, प्रवक्ता बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने दिया

Web Title : SEVEN REVENUES OF BANK TURN CHAMBER OF COMMERCE OPEN MP INAUGURATED