सांसद ने किया 'द सक्सेस मंत्रा' सेंटर का उद्घाटन

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड स्थित हेम टावर में शुक्रवार को Veta & The Success Mantra के एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर संबोधित करते सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज के युग में शिक्षा अहम हो गया है. इस संस्थान के एक्सटेंशन सेंटर खुलने से धनबाद के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.

वही सेंटर के मैनेजर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि ये संस्थान न केवल हमारी उपस्थिति का विस्तार होगा, बल्कि हमें हमारी सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार करने एवं धनबाद में एक उपयुक्त उपस्थिति बनाने में मदद करेगी, जो सीखने और रोजगार के लिए उत्कृष्टता के एक केंद्र के रूप में कार्य करेगी.

साथ ही The Success Mantra में BANK, SSC, RLY के अलावे अब UPSC, JPSC एवं BPSC की भी तैयारी करवाई जाएगी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मिल्टन पार्थ सारथी, सतेन्द्र सिंह, अमृता कुमारी, प्रतीक दास गुप्ता, कुमार विशाल, नेहा चंद्रा समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : MP INAUGURATED THE SUCCESS MANTRA CENTER