सांसद ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जोरापोखर : धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने रविवार को झरिया अंचल के शालीमार आजाद नगर एवं डिगवाडीह क्षेत्र मे बने पीसीसी सड़को का उदघाटन किया.

उनके साथ उपेन्द्र विश्वकर्मा राजा राम पासवान महावीर पासवान कृश्णा अग्रवाल विष्णु त्रिपाठी दल गोविंद महतो सुजीत सिंह रिंकु शर्मा अशोक झा आदि थे.

अपने संबोधन मे सांसद ने कहा कि क्षेत्र मे विकास की गति और तेजी से बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर उन्होने बधाई दी.

Web Title : MP INAUGURATED PCC ROAD