जिप अध्यक्ष ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

निरसा : कलियाशोल प्रखण्ड अंतर्गत लेदाहरिया पंचायत PWD रोड़ सें बाउरी टोला तक तीन सौ फीट पीसीसी सड़क  का शिलान्यास धनबाद जिला जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई द्वारा किया गया.

मौके पर जिप अध्यक्ष की धर्म पत्नी सह पाथरकुँआ पंचायत की मुखिया अनिता गोराई, लेदाहड़िया पंचायत के मुखिया व मुखिया पति भीम गोराई, शक्ति मंडल,उत्तम मंडल, संजय मंडल, अजीत मंडल, ठेकेदार सपन गोराई आदि उपस्थित थे.

Web Title : ZIP PRESIDENT WAS INAUGURATED PCC ROAD