नशा उन्मूलन महिला मोर्चा ने युवाओं को बांटा क्रिकेट सामग्री

धनबाद : नशे की लत को दूर करने और खेल के प्रति युवाओं में रूचि प्रदान करने के लिए रविवार को नशा उन्मूलन महिला मोर्चा ने सीटीसी फुटबाल ग्राउंड में कच्छी बलिहारी बस्ती आर्यन क्लब के खिलाडियों को क्रिकेट सामान दिया.

मौके पर नशा उन्मूलन महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुंदरी देवी ने युवाओं से शराब व अन्य नशा के पदार्थो से दूर रहने की अपील की.

उन्होंने कहा कि अगर हम नशा से दूर रहकर खेल के प्रति अपने आप में जुनून पैदा करें तो अपने गांव के साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं.

मौके पर सुंदरी उरांव, आशा यादव, मीना देवी, अजय महतो, बिट्टू कुमार, दीपू कुमार महतो, संजय महतो अन्य उपस्थित थे

 

Web Title : FRONT WOMAN YOUTH CRICKET CONTENT GROUPED CESSATION